कोरबा। रविवार की रात ट्रांसपोर्ट नगर, कोरबा में कॉफी हाउस से प्रेस काम्प्लेक्स की तरफ जाने वाले आंतरिक मार्ग में टैक्सी स्टैंड के पास दुर्घटना हो गई। बेलगाम रफ्तार से थार वाहन चला कर अनेक वाहन,ठेले को क्षतिग्रस्त करने और वहां मौजूद लोगों का जीवन खतरे में डालने वाले आरोपी राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को दोपहर के वक्त आरोपी को उसी के दुर्घटनाकारित वाहन में बिठा कर घटनास्थल लाया गया। पुलिस ने आवश्यक जांच की और उसका पैदल जुलूस इलाके में निकाला।
बता दें कि रविवार की रात टीपी नगर टैक्सी स्टैंड के पास ठीक मोड़ पर एक तेज रफ्तार “थार” जीप के चालक ने अंधाधुंध वाहन चलाते हुए यहां स्थापित प्याऊ, गन्ना रस के ठेले,कुछ वाहनों को ठोकर मार क्षतिग्रस्त कर दिया था। यह तो अच्छा हुआ कि घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
इसके बाद अंधाधुंध रफ्तार से वाहन चलाते हुए चालक प्रेस कॉम्प्लेक्स,नया बस स्टैंड की और से फरार हो गया व कुसमुंडा अपने ऑफिस जा पहुंचा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इसे काफी गंभीरता से लिया। रात में ही पुलिस उसकी तलाश करते कुसमुंडा तक जा पहुंची। नम्बर के आधार पर चालक सह मालिक कोयला सप्लायर राकेश की पहचान हो चुकी थी, व तलाश जारी रखी गई।भनक लगते ही वह कुसमुंडा से भी वाहन लेकर भाग निकला लेकिन उसे दबोच लिया गया। थार को कुसमुंडा निवासी कोयला कारोबारी राकेश सिंह ही चला रहा था। सोमवार तड़के उसे पकड़ने के बाद दोपहर में थार सहित घटनास्थल लाया गया और सबके सामने सवाल करते हुये उसका पैदल जुलूस निकाला गया। उस पर धारा 308 के तहत अपराध दर्ज करते हुए 40 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित करने की जानकारी मिली है।