खेल। भारत ने ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 के पहले सेमीफाइनल के हाई वोल्टेज मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से करारी शिकस्त 9 मार्च को होने वाले फाइनल में शानदार अंदाज में प्रवेश किया। जहाँ भारत का सामना 5 मार्च को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका एवं न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। मैच में शानदार 84 रन की पारी खेलने वाले किंग विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे।





दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम भारत की अनुशासित गेंदबाजी के आगे 49.3 ओवर में 264 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर सिमट गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 एवं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से मो.शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 49 रन देकर एवं रविन्द्र जडेजा ने 8 ओवर में 40 रन देकर 2-2 विकेट झटके। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले 5 ओवर में पहले विकेट के लिए कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (28)रन ने शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन 43 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज गंवाने के बाद मझधार में फंसी भारतीय टीम की नईया पार लगाने का बीड़ा एक बार फिर चेस मास्टर किंग कोहली ने सँभाला। उन्हें श्रेयस अय्यर 62 गेंद में 45 रन ,अक्षर पटेल 30 गेंद में 27 रन ,हार्दिक पांड्या 24 गेंद में 28 रन एवं के एल राहुल 34 गेंद में अविजित 42 रन का भरपूर साथ मिला। विराट को उनकी विराट पारी 98गेंद में 84 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में दक्षिण अफ्रीका एवं न्यूजीलैंड के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जिसके विजेता टीम की 9 मार्च को भारत के साथ दुबई इंटरनेशनल मैच में फाइनल मैच में भिंडन्त होगी।
2023 विश्वकप फाइनल में मिली हार का लिया बदला

भारत ने ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में न केवल ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, वरन19 नवंबर 2023 विश्व कप के फाइनल मैच में मिली हार का बदला ले लिया। इस जीत के साथ भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।