कबीरधाम। कवर्धा(कबीरधाम) जिले के ग्राम पंचायत परसवारा में 7 महिलाएं चुनाव जीतकर पंच बनीं, लेकिन जब शपथ लेने की बारी आई, तो उनके पति ही शपथ लेने के लिए पहुंच गए। पंचायत के सचिव शपथकर्ता अधिकारी ने इन पतियों को न सिर्फ शपथ दिलाया बल्कि आवभगत भी किया। अब सचिव को निलंबित कर दिया गया है।