खेल। क्रिकेट में हर दिन नया होता है, हर मैच अलग होता है. लगातार नाकामी के बावजूद कोई भी टीम या कोई भी खिलाड़ी एक नये मैच में पासा पलटकर सबको हैरान कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की कहानी भी कुछ ऐसी ही साबित हुई. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले कुलदीप लगातार इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी के कारण आलोचना झेल रहे थे लेकिन खिताबी मुकाबले में इस स्पिनर ने पहली ही गेंद पर ऐसा जादू किया, जिसने न्यूजीलैंड के होश उड़ा दिए.
कुलदीप ने संभवतया इस टूर्नामेंट की बेस्ट बॉल पर न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रवींद्र क्लीन बोल्ड हो गए.
दुबई में इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का फैसला किया था. उसकी ओर से रचिन रवींद्र ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आते ही बाउंड्री बटोरनी शुरू कर दीं. फिर जल्द ही वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई लेकिन असली खतरा तो रचिन साबित हो रहे थे. टीम इंडिया ने पहले ही उनके दो कैच टपका दिये थे और वो बड़ी मुसीबत साबित हो रहे थे.
पहली ही बॉल पर लिया विकेट
ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में इस विकटे की जरूरत थी क्योंकि रचिन पहले ही टूर्नामेंट में दो शानदार शतक लगा चुके थे. फिर भारतीय कप्तान ने कुलदीप यादव को अटैक पर लगाया. इस फाइनल से पहले लगातार कुलदीप पर सवाल उठ रहे थे. सेमीफाइनल में भी वो नाकाम रहे थे और फाइनल में उन्हें खिलाए जाने पर ही संदेह था. मगर उन्हें मौका मिला और इस बार कुलदीप ने मौके का पूरा फायदा उठाया. 11वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए कुलदीप ने अपनी पहली ही गेंद पर रचिन को बोल्ड कर दिया.
कुलदीप की ये गेंद इसलिए सबसे खास थी क्योंकि उन्होंने इसे हवा में काफी देर के लिए रखा और जिस लाइन पर ये गेंद थी, उसे देखकर रचिन ये सोच बैठे की गेंद टप्पा पढ़कर बाहर के लिए निकलेगी लेकिन यही तो कुलदीप की गेंदबाजी का कमाल है. पिच होने के बाद रचिन इसे कट करना चाहते थे लेकिन गेंद गिरने के बाद तेजी से अंदर के लिए आई और वो बोल्ड हो गए. रचिन को ये गेंद बिल्कुल भी समझ ही नहीं आई और उनकी तेज पारी का अंत हो गया.
फाइनल में खुला खाता, दिया दोहरा झटका
इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट्स के दो फाइनल खेल चुके कुलदीप को कभी एक भी विकेट नहीं मिला था. इस तरह उन्होंने अपना खाता भी खोल लिया. मगर कुलदीप यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड को दूसरा बड़ा झटका दे दिया. इस बार उनकी गेंद काफी धीमी थी और टप्पा पड़ने के बाद रुककर आई. उनकी इस चालाकी में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन फंस गए और सीधे कुलदीप को ही वापस कैच दे बैठे. इस तरह कुलदीप ने अपनी 8 गेंदों के अंदर ही 2 बड़े विकेट लेकर अपनी और टीम की वापसी कराई. इतना ही नहीं, कुलदीप ने केन विलियमसन को वनडे क्रिकेट में तीसरी बार अपना शिकार बनाया.