कोरबा । प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से हजारों समर्थक पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर जुटे.और जमकर होली खेली सभी आगंतुकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी जिसका सभी आगंतुकों ने भरपुर लुफ्त उठाया।
इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा वासियों को रंगों का पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का सामाजिक समरसता और सद्भावना का पर्व है।
होली का पर्व भाई-चारे एवं सौहार्द की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने होली पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा शांति और खुशहाली की कामना की है।