महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास में रंगोत्सव के बिखरे रंग,मंत्री ने कलेक्टर -एसपी के साथ मनाई होली ….

सूरजपुर। होली के शुभ अवसर पर आज मेरे निज निवास, बीरपुर में सूरजपुर जिला के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP), मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) जिला पंचायत, जिला वन अधिकारी (DFO) सहित अन्य अधिकारियों ने पधारकर होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। रंगों के इस पावन पर्व पर आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे, यही कामना करती हूँ।