रायपुर। सचिन तेंदुलकर ने रायपुर में होली मनाई। होली का त्यौहार छत्तीसगढ़ में धूमधाम से हर आम और खास व्यक्ति मना रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय एक दिन पहले ही जशपुर रवाना हो चुके थे, वह परिवार और आम लोगों के साथ अपने गृह ग्राम बगिया में होली का त्योहार मना रहे हैं। लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस दौरान सीएम साय ने कहा कि होली के त्यौहार पर हमें अपने सारे पुराने गिले-शिकवे भूल जाने चाहिए। यह त्यौहार आपसी भाईचारे को मजबूत करने का बेहतरीन अवसर लेकर आता है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी भिलाई के अपने निवास में होली मना रहे हैं। होली के बीच मुस्लिम समाज ने भी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की।