कर्नाटक में फिर नाटक ,हनी ट्रैप किए जाने के आरोपों के बाद विधानसभा में हंगामा करते बीजेपी विधायक वेल में प्रवेश कर गए,मार्शलों ने कंधों पर टांगा ,कर दिया बाहर ….

कर्नाटक । कर्नाटक में 48 नेताओं को हनी ट्रैप किए जाने के आरोपों के बाद शुक्रवार (21 मार्च 2025) को विधानसभा में भारी हंगामा देखने को मिला. बीजेपी विधायक विधानसभा में वेल में प्रवेश कर गए. इसके बाद उन्होंने स्पीकर की कुर्सी पर पेपर उछाले, जिसके मार्शल ने मोर्चा संभाला.

कर्नाटक विधानसभा ने विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 18 बीजेपी विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने संबंधी विधेयक पारित कर दिया. विधेयक को कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच.के. पाटिल ने पेश किया.

इसके बाद बीजेपी के इन विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद विधानसभा से बाहर ले जाया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें मार्शल बीजेपी विधायक को कंधों पर टांगकर बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं. सदन से बीजेपी के 18 विधायकों के निलंबन पर कर्नाटक सरकार में मंत्री एमबी पाटिल ने कहा, “सदस्यों का इस तरह से व्यवहार करना पूरी तरह से अनुचित है. उन्होंने विधानसभा में सभी संभव उल्लंघन किए. यह(निलंबन) 100% उचित है.”

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक निलंबित किए गए 18 बीजेपी विधायकों में डोड्डनगौड़ा पाटिल, अश्वथ नारायण, मुनिरत्न भी शामिल हैं.