सामान्य सभा में सभापति को एक्सीडेंटल सभापति कहने पर भड़का विपक्ष ,किया हंगामा

कोरबा। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुरूआत से ही हंगामेदार रही। भाजपा पार्षद द्वारा सभापति को एक्सीडेंटल सभापति कहे जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया, विपक्ष ने भारी विरोध किया। लगभग आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। कुछ देर बाद एजेंडों पर चर्चा शुरू हुई। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारियों के तेवर नजर आए।

निगम की पहली ही सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रही। सभा में उस वक्त हंगामा मच गया जब पार्षद अशोक चावलानी ने सभापति नूतन सिंह ठाकुर को एक्सीडेंटल सभापति कह दिया।
उनके इस बयान पर विपक्षी पार्षदों ने कड़ा विरोध जाते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। सभा के दौरान निगम के विभिन्न एजेंडों पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान पार्षद ने यह टिप्पणी कर दी थी विपक्षी पार्षद अपने बयान को वापस लेने की मांग पर अड़ गए। विपक्षी सदस्यों ने इसे सभापति के पद की गरिमा के खिलाफ बताया। विभिन्न मुद्दों एवं एजेंडों पर चर्चा की जा रही थी, जिनमें नगर विकास से जुड़े मुद्दे शामिल थे।