उज्जैन में सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा ,:बिलासपुर -बीकानेर एक्सप्रेस के जनरेटर डिब्बे में लगी भीषण आग ,यात्रियों में मच गया था हड़कम्प,देखें वीडियो ….

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश के उज्जैन के पास चलती ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) के जनरेटर डिब्बे में अचानक आग लग गई. हादसा तराना रोड स्टेशन के पास हुआ.

आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. ग्रामीणों और रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने में मदद की. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
फिलहाल आग वाले डिब्बे को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

https://twitter.com/PTI_News/status/1908880621260145090?t=dIX0F5V0IBmN3F-ptSASIQ&s=19