कोरबा। पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष निहत्थे पर्यटकों की आतंकियों द्वारा गोली मारकर बर्बरता पूर्वक हत्या के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के गढ़ में घुसकर खात्मा करने के बाद पूरे
देश में भारतीय सेना के गौरव पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।इसी कड़ी में शनिवार को करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरपाली में माँ मड़वारानी दाई मंदिर से बस स्टैंड बरपाली तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।

जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । भारत माता की जय ,भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से ग्राम गूंज उठा। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बरपाली के सरपंच भुनेश्वर बिंझवार,उपसरपंच राजू यादव,पंच नंदू गोड़,मनीष अग्रवाल,लक्ष्मी,प्यारे लहरे,राम बिंझवार,फते चंद्र अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,किशन अग्रवाल,पीयूष गुरुद्वान,मनीराम यादव,मनहरण प्रजापति,वेद यादव,प्रकाश अग्रवाल,आशीष शर्मा,कल्लू अग्रवाल,केदार गोंड,शेखर कैवर्त,प्रमोद गुरुद्वान,कमल अग्रवाल,रवि यादव,गंगा राम बरेठ,कपिल बोध,नगेन्द्र कश्यप,हितेश महंत,चेतन श्रीवास,रमेश यादव,कृष्णा बिंझवार समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
