ममता के आगे हारी मौत : शावक को बचाने बाघ पर टूट पड़ी मादा भालू ,वन मंत्री श्री कश्यप ने की सराहना ,कहा -अद्भुत ,अकल्पनीय ,मेरे क्षेत्र का गौरव

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के निर्वाचन क्षेत्र अबूझमाड़ के जंगलों में भी सुशासन आ गया है। वहां तमाम तरह के वन्य प्राणियों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। बाघ, भालू रास्ते पर नजर आ जाते हैं, हिरण, नीलगाय कुलांचे मारते दिख जाते हैं।

अबूझमाड़ के जंगल में एक मां की ममता के आगे जंगल के राजा को दुम दबाकर भागना पड़ा। यह दृश्य आपको रोमांचित कर देगा। अबूझमाड़ के जंगलों में भालुओं की अच्छी खासी आबादी है और कई बाघ भी हैं। महुआ फल खाने अपने शावक के साथ जंगल में घूम रही मादा भालू का सामना बाघ से हो गया। बाघ भालू शावक पर नजरें गड़ाए हुए था और उस पर झपट्टा मारने की तैयारी में था। यह देख मादा भालू बेहद आक्रामक हो उठी। वह अपने पिछले दोनों पैरों के सहारे खड़ी हो गई और बाघ को ललकारने लगी।

मादा भालू खतरनाक अंदाज में आवाज भी निकाल रही थी। अपने बच्चे को बचाने के लिए मादा भालू ने बाघ पर हमला बोल दिया। फिर क्या था, जंगल का राजा दुम दबाकर भाग निकला। मादा भालू कुछ दूर तक बाघ के पीछे दाड़ी भी। उस दौरान पास ही मौजूद एक शख्स ने अपने मोबइल फोन के कैमरे में इस शानदार नजारे को कैद कर लिया।
यह वीडियो उसी क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप तक भी पहुंची और उनकी अच्छी प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा- अदभूत, अकल्पनीय, मेरे क्षेत्र का गौरव है यह।