हसदेव एक्सप्रेस न्यूज गौरला -पेंड्रा -मरवाही। हर घर नल, हर घर जल के नारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट ,केंद्र प्रवर्तित योजना जल जीवन मिशन ठेकेदारों की निष्क्रियता एवं अफसरों की सुस्त कार्यशैली की वजह से छत्तीसगढ़ में सिसक रही है। अरबों रुपए रुपए खर्च करने , लगातार समयवृद्धि के बाद भी एक चौथाई योजना भी तमाम पेचिदगियों की वजह से पूर्ण नहीं हो सकी है। यही नहीं अफसरों के अनदेखी की वजह से हैंडपम्प के भी कंठ सूखने लगे हैं। कुछ इसी तरह की परिस्थितियों की वजह से भीषण गर्मी में स्थापित 27 में से आधे से ज्यादा हैंडपम्प के खराब होने ,जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का कार्य अपूर्ण होने से जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध सोमवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रदेश के मुखिया को अपने बीच पाकर टूट पड़ा।ग्रामीणों की जलसंकट एवं अफसरों की निष्क्रियता से नाराज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चौपाल से ही PHE के सब इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि या तो ईमानदारी से काम करो या निलंबन के लिए तैयार रहो । यह सरकार का काम है कोई मजाक नहीं । उन्होंने सब इंजीनियर को ‘गेट आउट ‘कहकर वहाँ से हटा दिया।

यह पूरा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण (प्राप्त आवेदनों का निराकरण ) के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का उड़नखटोला (हेलीकॉप्टर ) सोमवार को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले के चुकतीपानी नेवसा पहुंचा । यहाँ उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायत सुनी। इस बीच ग्रामीणों ने गांव में जलसंकट की समस्या गिनाई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुल 27 हैंडपंप स्थापित हैं,जिसमें से कई लंबे अर्से से खराब हैं। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना अधूरी पड़ी है,जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों से इतना सुनते ही मुख्य श्री साय नाराज हो गए,उन्होंने मंच से ही पीएचई के जिम्मेदार अधिकारी सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को बुलाकर चौपाल में ही फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है ,जिसका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है,इस योजना को हल्के में न लें। या तो ईमानदारी से काम करो या निलंबन के लिए तैयार रहो । यह सरकार का काम है कोई मजाक नहीं । उन्होंने सब इंजीनियर को ‘गेट आउट ‘कहकर वहाँ से हटा दिया। इसके बाद आशान्वित प्रसन्नचित्त ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाए।
दिया बड़ा संदेश 👇
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस सख्त लहजे से कई संदेश गए हैं। एक तो उन्होंने लोकवेसकों के लिए स्पष्ट कर दिया है कि जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही ,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,दूसरा आम जनता को सीएम श्री साय यह विश्वास दिलाने में सफल हो रहे हैं कि मोदी की गारंटी विष्णु के सुशासन में शंका की कहीं कोई गुंजाइश नहीं। सरकार सदैव जनता के साथ उसके हित में खड़ी है खड़ी रहेगी। बड़े से बड़े निर्णय लेने में कोई देरी ,संकोच नहीं किए जाएंगे।