कोरबा में बाघ की दस्तक से मचा हड़कंप, दो भैंस के शिकार के बाद ग्रामीणों में दहशत, सुशासन तिहार में अफसरों ने कहा…..!
कोरबा । कोरबा जिला के पाली ब्लाॅक में बाघ की दस्तक से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कटघोरा वनमंडल के चैतुरगढ़ की पहाड़ी में दो भैंस का शिकार होने के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत में है। चैतुरगढ़ वन परिक्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में 19 टेप कैमरे लगा दिये है। इसके साथ ही ग्रामीणों को जंगल में वनोपज संग्रहण के लिए नही जाने की चेतावनी दी है। वहीं आज लाफा में आयोजित सुशासन तिहार में एसडीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को अगाह करते हुए जंगल न जाने की समझाइश दी गयी।
गौरतलब है कि कटघोरा वनमंडल के चैतुरगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि बाघ ने पहाड़ी क्षेत्र में बाघ ने दो भैसों का शिकार किया है। बाघ के शिकार की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र में बाघ की सतत निगरानी की जा रही है। पाली रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार बाघ पर नजर बनाये हुए है। निगरानी के लिए वन परिक्षेत्र में 19 टैप कैमरे लगाये गये है। जिसके जरिये बाघ के हर मूवमेंट पर नजर रखा जा रहा है।
सुशासन तिहार में जारी किया गया अलर्ट
आज पाली ब्लाक के लाफा में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया था। चैतुरगढ़ से लगे लाफा में बाघ के दस्तक की जानकारी के बाद पाली एसडीएम के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को सावधान रहने की चेतावनी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ.पवन सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा लगातार बाघ की निगरानी की जा रही है। लेकिन इस बीच कोई भी ग्रामीण जंगल में वनोपज संग्रहण के लिए न जाये। इससे जान का खतरा हो सकता है।