गरियाबंद । प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर कलेक्टर बी.एस उइके ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है। पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत देवभोग क्षेत्र में बोगस जीओ टैगिंग करने के प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर के निर्देशानुसार 3 आवास मित्रों को हटाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही विकासखण्ड समन्वयक एवं झाखरपारा के ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत दहीगांव के आवास मित्र भूवनलाल नागेश, ग्राम पंचायत झाखरपारा के आवास मित्र प्रदीप एवं श्रीमती पूर्णिमा का तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दिया गया है। साथ ही विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत देवभोग विकास कुमार द्विवेदी एवं ग्राम पंचायत झाखरपारा के सचिव अर्जुन नायक को 2 दिन के भीतर जिला पंचायत सीईओ के समक्ष स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बोगस जीओ टैगिंग के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच जिला स्तर जांच समिति द्वारा किया गया। जांच समिति द्वारा ग्राम पंचायत पुरनापानी, झाखरपारा एवं दहीगांव के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र, हितग्राही एवं ग्रामीणों का कथन लिया गया। साथ ही आवासों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। भौतिक स्थिति एवं संबंधितों द्वारा जिओ टैगिंग के संबंध में प्रशासन को सौंपे गये रिपोर्ट में भिन्नता पाई गई। उक्त कृत्य को गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए संबंधितों पर कार्यवाही की गई।