गरियाबंद । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में आवास प्लस 2.0 सर्वे में अवैध रूप से वसूली किये जाने संबंधी सोशल मीडिया के खबर पर जांच कर कार्यवाही किया गया है। इस संबंध में वित्तीय अनियमितता में संलिप्त रोजगार सहायक श्रीमती कमलेश्वरी सिन्हा एवं मेट अमित कुमार निर्मलकर को हटा दिया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द के सरपंच चन्द्रहास बरिहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बी.एस. उइके ने आवास योजना में वसूली के संबंध में प्राप्त शिकायत पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिये थे। साथ ही मामला सही पाये जाने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही भी करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में मामले की जांच कर रोजगार सहायक एवं मेट को हटाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही सरपंच को नोटिस दिया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा द्वारा आदेश जारी किये गये है।
इस संबंध में सीईओ छुरा सतीश चन्द्रवंशी ने बताया कि 15 मई 2025 को ग्राम पंचायत सोरिदखुर्द में शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणों के बीच शिकायत जाँच किया गया, जिसमें रोजगार सहायक एवं मेट को वित्तीय अनियमिता, मिली-भगत कर राशि की वसूली एवं लापरवाही करने का दोषी पाया गया। जांच में पाया गया कि सर्वे हितग्राही ओमप्रकाश सिन्हा एवं विजय ध्रुव से आवास सर्वे के लिए सौ-सौ रूपये दस्तावेज एवं ऑनलाईन फोटोकापी के नाम पर मांगा गया। मेट अमित कुमार निर्मलकर उर्फ राजू द्वारा लगभग 80 सर्वे हितग्राही का सर्वे किया गया है। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा मौखिक रूप से इनके द्वारा आवास सर्वे के नाम से राशि मांग किया जाना बताया गया। उक्त मामला सही पाये जाने पर रोजगार सहायक एवं मेट को हटाने की कार्यवाही की गई है।