मध्यप्रदेश ।भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें समलैगिंक युवक ने अपने दोस्त को फंसाकर शोषण किया और उसके बाद शादी की बात से मुकर गया। लिंग परिवर्तन के लिए 18 लाख रुपए दिए गए थे और सर्जरी इंदौर में हुई थी ।
लिंग परिवर्तन कराने के कुछ महीनों के बाद प्रेमी ने कथित तौर पर उसे छोड़ दिया, जिसके लिए वह लड़की बना। अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के शादी से मुकरने के बाद पीड़िता (लिंग परिवर्तन कराने वाला युवक) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
भोपाल के गांधीनगर थाने में एक युवती (लिंगपरिवर्तन के बाद ) ने गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया, जिसमें उसने नर्मदापुरम निवासी एक दोस्त पर लंबे समय तक उसका यौन शोषण, मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। मामले में गांधीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर केस संबंधित थाना नर्मदापुरम ट्रांसफर कर दिया है।
शादी का झांसा देकर लिंग बदलवाया👇

युवक से ( लिंग परिवर्तन के बाद ) युवती बने आवेदिका ने बताया कि पिछले कुछ साल से उसकी आरोपी युवक से दोस्ती थी, जो बाद में शारीरिक संबंधों तक जा पहुंचा। युवती (लिंग परिवर्तन कराकर) ने आरोप लगाया है कि युवक उसे ‘जादू-टोना’ जैसे तरीकों से वश में कर जबरन संबंध बनाता रहा। आरोपी ने विवाह का झांसा देकर सेक्स चेंज (लिंग परिवर्तन) के लिए भी मजबूर किया, जिसके बाद पीड़िता ने नवंबर 2024 में इंदौर स्थित एक क्लीनिक में जाकर लिंग परिवर्तन कराया।
शारीरिक शोषण का लगाया आरोप👇
आरोप में कहा गया है कि सेक्स चेंज के बाद भी युवक ने लगातार पीड़िता का शोषण किया। शिकायत में यह भी कहा गया कि एक बार उसे जबरन 10 दिनों तक नर्मदापुरम स्थित घर में बंद कर रखा गया और इस दौरान दुष्कर्म किया गया। अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रुपये की मांग कर रहा है।
पुलिस में मामला दर्ज👇
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें बलात्कार (रेप), जबरन कैद, और ब्लैकमेलिंग (एक्सटॉर्शन) जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामला घटनास्थल के आधार पर नर्मदापुरम स्थानांतरित कर दिया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर रिपोर्ट भी संबंधित जिले को भेजी जा रही है। पीड़ित ने कहा है कि शारीरिक संबंध सेक्स चेंज से पहले भी बनाए गए और बाद में भी, जिनमें हर बार जोर-जबरदस्ती का आरोप लगाया गया है।
लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी का दबाव का आरोप👇
रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज निवासी शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने उस पर लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराने का दबाव डाला था। हालांकि, उसने सर्जरी के बाद कथित तौर पर उससे शादी करने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों लगभग 25 वर्ष के हैं और तकरीबन 10 साल पहले दोनों की मुलाकात नर्मदापुरम में हुई थी और फिर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। पीड़िता भोपाल के ओबेदुल्लागंज का रहने वाला है।