नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में पोषण लाल ठाकुर वार्ड क्रमांक 4 कुम्हारपारा द्वारा पूर्व बकाया राशि की भुगतान, बामदेव बुधवारी बाजारपारा द्वारा तहसीलदार द्वारा एकपक्षीय सुनवाई के बावजूद
आदेश न पारित करने की शिकायत, जयराम ध्रुव एवं अन्य 05 तहसील कोहकामेटा द्वारा सहायक शिक्षक के पद पर जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति प्रदान करने एवं वेतन दिलवाने, किशोर पोयाम ग्राम आदेर द्वारा सीएसआर मद या एनएमडीसी या अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण के मद से एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने, समस्त महाविद्यालयीन छात्र एवं छात्राएं नारायणपुर द्वारा महाविद्यालय संचालन के लिए अतिरिक्त कमरे प्रदाय करने, श्रीमती नेहा कौशल ग्राम कनेरा द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने, प्रमिला नारायणपुर द्वारा कोटवारी जमीन पर शासकीय भूमि पर घर बनाया गया था।
उसके बदले दूसरा जमीन देने, मोहम्मद फिरोज द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल खड़ीबहार द्वारा शाला में पेयजल समस्या निदान, समस्त दैनिक वेतनभोगी विकासखण्ड ओरछा दैनिक वेतनभोगी अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भुगतान, राकेश कुमार उसेण्डी जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 छोटेडोंगर द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ोनार हुए अपूर्ण निर्माण कार्यों के संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत, अध्यक्ष एवं सचिव महिला स्व-सहायता समूह ग्राम बट्टेकाल द्वारा सन 2023-24 का स्कूल नाश्ता वितरण का राशि दिलवाने, संगीता ग्राम कंदाड़ी
ब्रेहबेड़ा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में एडमिशन हेतु, राजबती सोरी एवं अन्य नक्सल पीड़ित परिवार जिला नारायणपुर द्वारा नक्सल पीड़ित परिवार के बच्चों को उच्च विद्यालय में शिक्षा दिलाने, बिरसाय पोटाई गुडरीपारा द्वारा नक्सल पीड़ित को पुनर्वास योजना के तहत सहायता, संतुराम मुहंदा एवं अन्य विकासखण्ड ओरछा द्वारा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मस्टररोल एवं अतिरिक्त श्रम सम्मान राशि जारी नहीं करने, प्रवीण गोलछा माडीन देवी वार्ड नारायणपुर द्वारा अतिथि शिक्षकों के पिछले सत्र का चार माह का वेतन दिलवाए जाने हेतु, संगीता जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 3 नारायणपुर द्वारा पुराने जर्जर भवन को गिराकर नवीन भवन का निर्माण करवाने, सरपंच ग्राम पंचायत सोनपुर द्वारा शासकीय हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला सोनपुर में शिक्षक व्यवस्था एवं कन्या आश्रम अधीक्षिका की तबादले पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।