कोरबा। पंचायत सचिव संघ जिला इकाई कोरबा द्वारा 07 जुलाई को सचिव स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलेभर के पंचायत सचिवों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए रक्तदान, फल वितरण और वृक्षारोपण जैसे जनहितकारी कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज की



कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत संसाधन केंद्र कोरबा में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला सीईओ दिनेश नाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री नाग का शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान करने के साथ हुई। तत्पश्चात सचिव संघ द्वारा जिला पंचायत परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया। इसके पश्चात सचिव संघ द्वारा जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में प्रसन्नता देखी गई। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें दिलीप कुमार, मोहम्मद हसन, रहीम अली, रविंद्र, कुमार सिंह कंवर सहित लगभग 30 से 40 पंचायत सचिवों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।



इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर, जिला सचिव राजकुमार रजक, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हसन सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों से पंचायत सचिवों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सचिवों की सहभागिता, अनुशासन और सेवा भावनाओं ने आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाया। संघ की कार्यकारिणी में अध्यक्ष मोहन चंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष विशोक सिदार, मुखी सिंह कंवर, हरिशंकर पटेल, महामंत्री धर्मराज मरकाम, पुनीदास मानिकपुरी, संतलाल कैवर्त, विरेन्द्र सिंह कंवर, सह-सचिव कलेश्वर अहीर, कोषाध्यक्ष हरि सिंह कंवर, कार्यालयीन सचिव मेहंदी हसन व विजय गुप्ता, प्रवक्ता जितेन्द्र जायसवाल, संतोष दीवान, सुकलाल चौहान, रहीम अली, धनन्जय साहू व समार सिंह टेकाम, मीडिया प्रभारी नागेन्द्रधर दीवान, राज नारायणधारी, दिलीप सिंह पुलस्त, विधिक सलाहकार रविशंकर जायसवाल, सुरेशधारी, मनशोधन यादव, अमृत लाल आयाम, छत्तर सिंह जगत, संत कुमार मरकाम, छत्तरपाल सिंह विंध्यराज, कार्यकारिणी सदस्य देवकुमार कामड़े, गंगा साहू, उदय मन्नेवार, बीर सिंह पैकरा, रामखिलावन कश्यप, गनपत टोप्पो, थान सिंह कंवर तथा आमंत्रित सदस्य मोहम्मद हसन, रामकुमार टेकाम, विजय एक्का व सत्यनारायण पैकरा शामिल रहे। सचिव स्थापना दिवस सेवा भावना, सामाजिक जागरूकता और संगठनात्मक एकजुटता का प्रेरणादायी उदाहरण बनकर सामने आया।
