कोरबा,पोड़ी-उपरोड़ा। अनुविभागीय अधिकारी (रा०) अनुभाग, पोड़ी उपरोड़ा को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन/मांग पत्र सौंपा है। जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के सदस्यों के अधिकारों के रक्षा के संबंध में मांग की गई है।
जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग की गई है कि-
1 .प्रक्रिया पूर्ण कराकर तत्काल किसानों द्वारा पूर्वज से काबिज भूमि का किसानों को वन अधिकार पत्रक दिया जाए।
2 .जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के सभी जनपद सदस्यों को 15वें वित्त की राशि को तत्काल बराबर मात्रा में बांटा जाए।
3.जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सभी ग्रामों में तत्काल शिविर लगाकर किसानों की फौती नामांतरण का कार्य किया जाए जिससे किसानो को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।
4 .चोटिया में स्थित टोल नाका में 60 किमी के दायरे के वाहनों का टोल टैक्स में छूट तत्काल प्रदान किया जाए।
5 .रेल कॉरिडोर से प्रभावित शेष किसानों का बचा मुआवजे की राशि को जांच उपरांत तत्काल राशि दिलायें।
6 .रावा, नगोई, जटगा एवं मातिन, सासिन रेल्वे लाईन में पानी भराव को तत्काल निकासी कराया जाए।
7.लेंगा से सेमरा जिल्दा परिवर्तित मार्ग तत्काल बनाया जाए।
एसडीएम से निवेदन कर कहा गया है कि, उपरोक्त समस्याओं का निराकरण 07 दिवस के अंदर करावें अन्यथा की स्थिति में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।