वियतनाम में बड़ा हादसा :प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हॉ-लॉन्ग बे में तूफान के वेग में नाव पलटी,28 की मौत ,कई लापता,मची खलबली …..

एजेंसी। वियतनाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हॉ-लॉन्ग बे में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब भारी बारिश और तेज़ तूफान के चलते एक पर्यटक बोट पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं।नाव में कुल 53 लोग सवार थे, जिनमें 48 पर्यटक और 5 चालक दल के सदस्य शामिल थे।

यह हादसा शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ, जब पर्यटक नाव Wonder Sea हॉ-लॉन्ग बे में सैर कर रही थी। अचानक मौसम बिगड़ गया और मूसलाधार बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने लगीं, जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना तूफान Wipha के असर से पहले की है, जिसने पूरे इलाके में मौसम को अस्थिर कर दिया था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। वियतनाम की समुद्री सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस और बचाव दलों ने मिलकर तुरंत अभियान शुरू किया। अब तक 12 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 28 शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य लोगों की तलाश में 27 से अधिक बचाव नावें, गोताखोर और खोजी दल जुटे हुए हैं।

इस हादसे में सबसे मार्मिक दृश्य तब सामने आया, जब एक 14 वर्षीय बालक को बोट के पलटे हुए केबिन से लगभग 4 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि वह केबिन में फंसा हुआ था, लेकिन वहां थोड़ी सी हवा और जगह होने के कारण वह बच सका।

हॉ-लॉन्ग बे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है और यह प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन इस हादसे ने पर्यटन क्षेत्र की सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौसम की चेतावनी पहले से दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद नाव को समुद्र में ले जाया गया।

वियतनाम सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और लापता लोगों की तलाश तेज़ करने का निर्देश दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में फिर से खराब मौसम की चेतावनी दी है।

यह हादसा पर्यटकों और प्रशासन, दोनों के लिए एक चेतावनी है कि प्राकृतिक आपदाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। सुरक्षित पर्यटन के लिए मौसम पूर्वानुमान और सुरक्षा नियमों का पालन करना निहायत जरूरी है।