मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर उसकी लाश को घर के अंदर ही टाइलों के नीचे दफना दिया।
ये अपराध बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम की याद दिलाता है, जिसमें अजय देवगन का किरदार एक लाश को पुलिस थाने में दफनाता है।
मृतक की पहचान 35 साल के विजय चव्हाण के रूप में हुई है और वो पिछले 15 दिनों से लापता था और तलाश जारी थी। वह अपनी पत्नी कोमल चव्हाण के साथ मुंबई से लगभग 70 किमी. दूर नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा में रहता था।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?👇
सोमवार की सुबह विजय का भाई उसकी तलाश में घर पहुंचा। उसने देखा कि घर में लगी कुछ टाइलें दूसरी टाइलों से मैच नहीं कर रही हैं। विजय के भाई को शक हुआ तो उसने उन टाइलों को हटाया, जो बाकी टाइलों से मैच नहीं कर रही थीं। उसने देखा कि नीचे एक बनियान दबी हुई थी और भयंकर बदबू आ रही थी। उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। इसके बाद विजय के भाई का शक सच साबित हुआ और शव टाइल के नीचे दबा हुआ मिला।
पुलिस को विजय की पत्नी और पड़ोसी पर हत्या का शक👇
पुलिस को शक है विजय का मर्डर उसकी पत्नी कोमल ने किया है और वो दो दिनों से लापता है। पुलिस का मानना है कि कोमल ने अपने पड़ोसी मोनू के साथ मिलकर विजय की हत्या की है। दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में हैं और अब इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं।