गर्लफ्रेंड को सोने की चैन देने की खातिर प्रेमी बन गया कातिल ,सेक्स वर्कर की ईंट से वारकर ले ली जान,हत्यारा गिरफ्तार …

उत्तरप्रदेश । गाजियाबाद के पॉश इलाके थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में महिला के मिले शव का पुलिस में खुलासा कर दिया है. मृतक महिला सेक्स वर्कर थी, महिला की हत्या उसी के ही सेक्स पार्टनर ने की है. दरअसल महिला के पास सोने की चेन थी जिसे लूटने की मंशा से उसने अपनी सेक्स पार्टनर की हत्या कर दी.

बता दें हत्यारोपी अपनी गर्लफ्रेंड को चेन देना चाहता था और अपनी प्रेमिका को खुश करना चाहता था, इसीलिए ईंट से वार करके उसने महिला की हत्या कर दी. आरोपी स्कूटी पर शव को ले जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया है.

पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी 👇

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की हिरासत में आरोपी नजर मोहम्मद है. आरोपी नजर मोहम्मद का अपना बाइक सर्विस सेंटर है. आरोपी की सेक्स वर्कर पूजा सिंह के साथ दोस्ती थी. यह दोस्ती काफी दिनों तक चली उसके बाद दोनों अलग हो गए. उसके बाद 4 साल बाद पूजा और नजर दोनों एक बार फिर से मिले.
इसके बाद दोनों एक दूसरे के सेक्स पार्टनर बन गए. बता दें पूजा 26 जुलाई को नजर के घर आई थी. उस दौरान पूजा ने सोने की एक मोटी चेन पहनी हुई थी. इसके अलावा पूजा के पास अन्य जेवर भी थे. जेवर देखकर आरोपी नजर की नियत डोल गई थी.

शव को स्कूटी से नाली में फेंका👇

नजर ने सुबह 4:00 बजे ईंट से चार वार करके पूजा की हत्या कर दी. उसके बाद नजर पूजा के शव को अपनी स्कूटी पर रखकर नाले में फेंक आया. नाले में शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई थी. सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस नजर के पास पहुंची
पुलिस ने आरोपी नजर को गिरफ्तार कर लिया है, नजर ने पूजा की चेन को बेच दिया था और उस पैसे से एक दूसरी चैन बनवा कर अपनी गर्लफ्रेंड को दे दी थी. नजर के पास से पूजा के अन्य जेवरात और चैन बेचने से बचे हुए पैसे बरामद हुए हैं.