स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से देश को बतौर पीएम 12वीं बार संबोधित करेंगे पीएम मोदी,जानें भाषण में क्या रहेगा खास ….

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस 2025 पर लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह भाषण ऐसे समय पर हो रहा है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को कुछ महीने ही हुए हैं और विपक्षी दल चुनावी गड़बड़ियों के आरोप लगाकर सरकार को घेर रहे हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक विकास पर जोर
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और कल्याणकारी मॉडल के विस्तार पर भारत के अडिग रुख को रेखांकित कर सकते हैं। साथ ही, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार पर प्रतिकूल रुख के चलते उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता पर भी वह बोल सकते हैं।

‘विकसित भारत 2047’ और आत्मनिर्भरता पर फोकस👇

मोदी लगातार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर जोर देते रहे हैं। लाल किले से अपने भाषण में वे स्वदेशी तकनीक, स्थानीय विनिर्माण और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को एक बार फिर रेखांकित कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ेंगे मोदी👇

लगातार दो बार प्रधानमंत्री बनने के मामले में इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ चुके मोदी, अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के साथ लाल किले से लगातार संबोधन देने में भी इंदिरा गांधी से आगे निकल जाएंगे। इंदिरा गांधी ने 11 बार लगातार और कुल 16 बार 15 अगस्त को भाषण दिए थे। मोदी इस मामले में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (17 भाषण) के बाद दूसरे स्थान पर होंगे।