महाकाल की नगरी उज्जैन में ‘ मुर्दा हुआ जिंदा ‘ स्पीड ब्रेकर ने मारी उछाल तो लौट आई महिला की प्राण ,लोग मान रहे चमत्कार !

मध्यप्रदेश । इसे सिर्फ चमत्कार ही कहेंगे कि जिस महिला को गंभीर हालत में इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वहां उसका ऑपरेशन करवाने के बावजूद डॉक्टरों के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया.

जब उसे गांव लाया जा रहा था तो महज एक स्पीड ब्रेकर के झटके के कारण महिला का शव उछला और उसमें जान आ गई. यह पूरा मामला उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र का है, जहां रहने वाली अयोध्या बाई (75) की तबीयत 20 अगस्त को अचानक खराब हो गई थी.

अयोध्या बाई के बेटे इलाज के लिए उन्हें तुरंत इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में ले गए थे, जहां पता चला था कि अयोध्या बाई के सिर की नस फट गई है. इस बात की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने अयोध्या बाई का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टरों ने अयोध्या बाई को मृत घोषित कर दिया था.

अयोध्या बाई की मौत की खबर लगते ही परिजनों ने अंतिम यात्रा की सूचना सोशल मीडिया पर भी डाली थी. कुल मिलाकर अंतिम यात्रा की सभी तैयारियां कर ली गई थीं. घर पर माहौल पूरी तरह गमगीन था, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि अयोध्या बाई के प्राण वापस आ गए.

👉बेटे ने बताया ऐसे वापस आ गए प्राण

अयोध्या बाई के बेटे दिनेश का कहना है कि हम मां को मृत समझकर उनकी बॉडी को उज्जैन जिले के खाचरोद स्थित निवास पर ला रहे थे, तभी अरविंदो हॉस्पिटल से गांव की ओर आते समय धरमपुरी के स्पीड ब्रेकर पर मां की बॉडी ऐसी उछली कि अचानक झटका लगने से मां की सांसें अचानक चलने लगीं. अयोध्या बाई के प्राण वापस आने की जानकारी लगते ही पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज और गांव के लोग अयोध्या बाई को नवजीवन मिलने पर खुश नजर आ रहे हैं.

👉घर पर पहुंच गए थे समाज के लोग

सोशल मीडिया पर समाज के सभी ग्रुप में अयोध्या बाई के निधन की सूचना डालते ही बड़ी संख्या में समाज के लोग अयोध्या बाई के घर पहुंच गए थे. अंतिम संस्कार के लिए सामग्री लाने से लेकर अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां भी जैसे पूर्ण कर ली गई थीं, लेकिन इन सबके बीच अयोध्या बाई के फिर से जीवित होने की जानकारी लोगों को मिली और वह खुशी-खुशी फिर अपने घर लौट गए.

👉गांव के लोग बोले- हो गया चमत्कार

डॉक्टरों द्वारा अयोध्या बाई को मृत घोषित करने के बाद भी उनके प्राण वापस आने को पूरा गांव चमत्कार मान रहा है. किसी का कहना है कि अभी उनकी आयु शेष है. इसीलिए वह फिर से लौट आईं तो किसी का कहना है कि यह एक प्रकार का चमत्कार है, जिसके कारण अयोध्या बाई फिर से जीवित हो गई हैं. जो भी हो अयोध्या बाई के प्राण वापस आने से सभी खुश हैं.