0 लेमरू मार्ग में भू-स्खलन,गणेश पंडाल पर पेड़ गिरा,भीतर सो रहे थे बच्चे
कोरबा। कोरबा जिला सहित बिलासपुर संभाग क्षेत्र में लगातार हो रही मध्यम और मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश की वजह से बांगो और दर्री डेम का जलस्तर बढ़ जाने के कारण बांगो बांध के चार गेट और दर्री डेम के दो गेट खोलकर पानी नदियों में बहाया जा रहा है। बारिश के कारण नदी- नालों का जलस्तर लगातार बढ़ते रहने के कारण प्रमुख नदी हसदेव, अहिरन और सहायक नदियां उफान पर हैं। लगातार जलस्तर बढ़ते रहने के कारण इन नदियों से गुजरने वाले निचले पुल-पुलिया जलमग्न हो गए हैं तो वहीं कुछ पुल-पुलिया के किनारे की एप्रोच रोड की मिट्टी, सड़क बह जाने के कारण दोनों तरफ से आवागमन और संपर्क टूट गया है।

आज सुबह करीब 7 बजे ग्राम देवरी से कोरई-दुरेना की ओर जाने वाले मार्ग पर खोलार नाला/ नदी पर बने पुल का किनारा बह गया तो वहीं दोपहर को इसी नदी पर बना एक अन्य पुल जो देवरी से कसाईपाली को जोड़ता है, वह पुल भी एक किनारे से बह गया। इसकी वजह से इन दोनों पुल पर आश्रित गांवों का आवागमन और संपर्क टूट गया है। देवरी हाईस्कूल में पढ़ने वाले चाकाबुड़ा, बुंदेली और कसाईपाली के छात्र- छात्राओं को स्कूल से घर लौटने के लिए वैकल्पिक रास्ते से ढेलवाडीह, सिंघाली और जवाली होते हुए दूरी तय करनी पड़ी।
👉 लेमरू-गढ़ उपरोड़ा मार्ग में भू-स्खलन

बुधवार रात से हो रही तेज बारिश के बीच सतरेंगा–लेमरू मार्ग पर अचानक भू-स्खलन से पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर मुख्य मार्ग पर आ गिरा। देखते ही देखते सड़क पर मलबे का विशाल ढेर लग गया और दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। रास्ते पर कई पेड़ भी धराशाई हो गए। इस घटना से गढ़–लेमरू मुख्य मार्ग का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने मुआयना किया।
👉 गणेश पंडाल तक पहुंचा पानी
हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी निचली बस्तियों तक पहुंचने लगा है। नदी के किनारे का सूखा रहने वाला घाट इस समय लबालब हो गया है। पुरानी बस्ती में छठ घाट के किनारे बस्ती वासियों द्वारा बनाए गए गणेश पंडाल तक पानी बुधवार की देर रात पहुंच गया और पंडाल तक पानी घुस गया है।
👉खोले गए बांध के गेट

बांगो बांध माचाडोली के कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र नीखरा ने बताया कि आज 4 सितम्बर को दोपहर 2 बजे मिनीमाता बांगो बांध का लेवल 358.10M एबं 90.71% होने के कारण से मुख्य अभियंता बिलासपुर तथा अधीक्षण अभियंता कोरबा से चर्चा उपरांत 4 गेटों को खोलकर बाढ के पानी को नियंत्रित किया जा रहा है। गेट न.4 को 0.50 मीटर 2960 Cusec, गेट न.5 को 1.50 मीटर 8750 Cusec, गेट न.6 को 1.50 मीटर 8750 Cusec, गेट न.8 को 0.50 मीटर उठाकर 2960 Cusec, कुल 23420 Cusec तथा पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार बांध से कुल 32420Cusec पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है । बांध के 4 गेटों को दोपहर 2:40 बजे खोल दिये हैं।
👉 लक्ष्मण नाला उफान पर
भारी बारिश के चलते कुसमुण्डा मार्ग पर लक्ष्मण नाला ऊपर से बह रहा है तो वहीं चाकाबुड़ा को बांकीमोंगरा से जोड़ने वाला वर्षों पुराना पुल आज दोपहर लगभग 3 बजे बह गया।
👉 सभी इलाकों में जलभराव
लगातार हो रही बारिश ने शहर के कई निचली बस्तियों से लेकर कालोनी इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। गुरुवार सुबह पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में सड़क पर भरे पानी के बीच एक निजी स्कूल की बस बन्द हो गई। सुबह के समय बच्चों को स्कूल ले जाते वक्त यह घटना होने से बच्चों को विलम्ब हुआ।
👉 पंडाल पर गिरा वर्षों पुराना पेड़
वार्ड क्रमांक 21 सीएसईबी कॉलोनी पूर्व में गणेशोत्सव के अवसर पर बनाए गए पंडाल पर आज सुबह 7 बजे तेज बारिश के दौरान अचानक एक विशाल वृक्ष गिर पड़ा। तेज बारिश और हवाओं के बीच हुई इस घटना से कालोनीवासी दहल उठे पंडाल के भीतर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान थी और पाँच बच्चे वहीं सो रहे थे। गनीमत रही कि न तो बच्चों को चोट आई और न ही प्रतिमा को क्षति पहुँची। इस अप्रत्याशित घटना को लोग किसी ईश्वरीय चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। मौके पर मौजूद कॉलोनीवासियों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला।