IND vs SA 2ND ODI :भारत और अफ्रीका की टीमें आज शाम पहुंचेंगी रायपुर , कल नेट प्रैक्टिस,नवा रायपुर के स्टेडियम में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच …..

रायपुर। भारत और अफ्रीका के नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरा वनडे मैच के लिए दोनों टीम कल 01 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगी। बता ​दें कि आज रांची के मैच के बाद भारत और अफ्रीका की टीमें कल शाम रायपुर पहुंचेंगी।

टीमें 4.30 बजे विशेष विमान से माना एयरपोर्ट आएंगी। दो दिसंबर को टीमें अलग अलग टाइम पर स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी। अफ्रीकी खिलाड़ी सुबह 9 बजे और भारतीय टीम शाम को प्रैक्टिस करेंगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 3 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे ही मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में पूरा स्लॉट सोल्ड आउट हो गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान में LIVE देखने की दीवानगी ने पूरा शहर क्रिकेट के रंग में रंग दिया है।