रायगढ़ । सोमवार की शाम मुम्बई -हावड़ा मार्ग पर बृजजराजनगर से रायगढ़ की ओर से आ रही मालगाड़ी ने जामनगर में पहले से ही उसी ट्रैक पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी से जा टकराई। दो मालगाड़ियों के भिंडन्त से इंजन समेत 18 डिब्बे डिरेल हो गए । हादसे के बाद रेलवे का अमला डिब्बे हटाने एवं मरम्मत के कार्य में जुट गया है। वहीं इस घटना के बाद हावड़ा रुट पर आने वाली आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया,वहीं कुछ गाड़ियां रद्द रहीं । हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार जामगांव के पास पहले से ही एक कोयला लदी मालगाड़ी खड़ी थी। इसी ट्रैक पर झारसुगुड़ा की तरफ से एक मालगाड़ी आयरन लेकर आ रही थी। इसी दौरान शाम के तकरीबन 4 बजकर 15 मिनट के आसपास ये हादसा हो गया। झारसुगुड़ा की तरफ से बृज राजनगर से आ रही मालगाड़ी ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की दोनों की गाड़ियों के 18 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हादसे में राहत की बात यह रही कि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी दी गई। रेलवे के राहत अमले ने मौके पर पहुंचकर डिब्बों को हटाने एवं पटरी के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है। गोंदिया -झारसुगुड़ा पैसेंजर को भूपदेवपुर में ही रोक दिया गया। हादसा किस वजह से हुआ यह अभी तक पता नहीं चल रहा है । रेलवे के उच्च अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

ये ट्रेन हुईं रद्द
- गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर -रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रही।
- गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर -रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 29 मार्च को भी रद्द रही ।
- रायगढ़ से 29 मार्च को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ -गोंदिया जनशताब्दी बिल्हा स्टेशन से शुरू होगी और रायगढ़ -बिल्हा के बीच रद्द रहेगी।
- 29 और 30 मार्च को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा -गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
*29 मार्च को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया- -झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
*29 मार्च को गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर -टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।