परसा कोल ब्लॉक का विरोध करने वालों को सीएम भूपेश की नसीहत :पहले अपने घर की बिजली , एसी, कूलर, पंखा, फ्रीज सब बंद करें और फिर विरोध करें

कांकेर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत शनिवार को कांकेर जिले के दौरे पर है। वे 6 जून तक कांकेर जिले में ही रहेंगे। आज उन्होंने भानुप्रतापपुर में प्रेसवार्ता ली। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर में बेहद परिवर्तन दिख रहा है।

जल-जंगल-जमीन आदिवासियों को वापस दिलाने का ‌कार्य हुआ है। हमारे पूर्वजों ने एक समृद्ध छत्तीसगढ़ की कल्पना की थी, हम उसे साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। भेंट-मुलाकात में रासायनिक खाद नहीं मिल पाने की शिकायत आ रही है, यह समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी ‌माध्यम स्कूल मील का पत्थर साबित होगा। सीएम बघेल ने भानुप्रतापपुर में 282 करोड़ 40 लाख रुपए के 410 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है। इनमें सिर्फ भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने 39.75 करोड़ राशि के 106 विकास कार्यों की सौगात दी है। इसमें 30.10 करोड़ के 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 9.64 करोड़ के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। हसदेव पर कुछ लोग सिर्फ राजनीति कर रहे : बघेल वहीं हसदेव अरण्य में पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे लोगों पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। कोयला चाहिए तो खदान चलानी पड़ेगी। इस साल यहां 8 हजार पेड़ काटे जाएंगे, लेकिन कुछ लोग 8 लाख पेड़ कटने का हल्ला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने पेड़ कटेंगे उतने यहां लगेंगे भी। वहीं जितनी जरूरत होगी उतना ही कोयला दिया जाएगा। श्री बघेल ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वे पहले अपने घर की बिजली बंद कर दें। एसी, कूलर, पंखा, फ्रीज सब बंद करें और फिर मैदान में आकर लड़ें।