नई दिल्ली । पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी से सस्पेंड नूपुर शर्मा और नवीन कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हेट मैसेज यानी संदेशों के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर पर नफरत भरे संदेश यानी हेट मैसेज फैला रहे हैं, विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अपने बयानों से यह लोग ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो सार्वजनिक शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नुकसानदायक है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) इकाई ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल समेत करीब 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, एफाईआर में नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल के अलावा शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के नाम शामिल हैं। सभी पर नफरत भरे बयान के जरिए माहौल खराब करने का आरोप है।हेट स्पीच मामले में बाद में दिल्ली पुलिस ने एक और FIR दर्ज की, एफआईआर में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी नरसिंहानंद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया।