पेंड से टकराई कार ,जिंदा जल गया सवार ,जानें जशपुर के किस क्षेत्र में हुआ यह हादसा

जशपुर । सड़क हादसों पर लगाम नहीं रहा। जशपुर जिले से यहां बीती रात चलती हुई कार में आग लग जाने से एक की मौत हो गई है। घटना सोनक्यारी चौकी के घाघरा गांव में घटित हुई है।जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 12 बजे उदय भगत नाम का व्यक्ति ब्रेजा कार से जशपुर से सोनक्यारी की और आ रहा था तभी घाघरा के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई ।

पेड़ से टकराते ही कार में भीषण आग लग गई ।आग इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार एक व्यक्ति की कार के भीतर ही मौत हो गई । घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर रात को ही पहुंच गई और दमकल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया ।आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया लेकिन कार में सवार व्यक्ति तबतक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था ।