सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण महोत्सव में लगी रोक ,जानें क्या था मामला …..

मध्यप्रदेश । सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन और रुद्राक्ष वितरण के कार्यक्रम में पसरी भारी अव्यवस्थाओं की स्थिति आज सुबह 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने तक भी ठीक नहीं हुई हैं। इसी बीच प्रशासन के अनुरोध के चलते रुद्राक्ष वितरण का कार्यक्रम आयोजकों की ओर से स्थगित कर दिया गया है।

पंडित प्रदीप मिश्रा के आयोजनों में इससे पहले भी अव्यवस्था होती रही है। उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है।

क्या हुआ वहां ?

बुधवार से ही यहाँ हालत बेकाबू थे, लेकिन गुरुवार को यहाँ भारी जन सैलाब के चलते परिस्थितियाँ ऐसी बिगड़ी कि भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई वही सैकड़ों लोग लापता हो गए वही 3000 से ज्यादा लोगों को बेहोशी, उल्टियाँ और बेचैनी की शिकायत के चलते चिकित्सा केंद्र जाना पड़ा।गुरुवार से ही यहाँ महोत्सव की शुरुआत हुई थी पहले ही दिन यहाँ 8 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे और चारों तरफ़ 15 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया। हालत यहाँ पूरी तरह से बेकाबू हो गए वही प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया।
जिसके बाद शुक्रवार से पूरी तरह रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया, हालांकि गुरुवार को मची भगदड़ के बाद से ही रुद्राक्ष वितरण को कुछ देर के लिए रोका गया था। कुबेरेश्वर धाम में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष वितरण और शिव कथा का आयोजन होना था।

घंटो का ट्रैफिक जाम

इस जाम में न केवल शहरों के बीच आवागमन करने वाले लोग घंटों फंसे रहे, बल्कि दूरदराज से कुबेरेश्वर धाम पहुंचे लोग भी घंटों फंसे रहने के बाद भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। राजमार्ग पर भी रुद्राक्ष लेने के लिए लोगों की दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। लगभग चार दर्जन लोगों को लाइन में खड़े रहने के दौरान ही तबियत बिगड़ने के चलते जिला अस्पताल पहुंचाया गया।