शिक्षक को आपराधिक मामले में 7 साल की कैद ,डीईओ ने किया निलंबित

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोंडी उपरोड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी धीरपाल यादव को निलंबित कर दिया है। न्यायालय में विचाराधीन आपराधिक मामले में 7 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।

धीरपाल सिंह यादव की पदस्थापना पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के संकुल केंद्र चंदरौटी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पंडरीपानी में थी। बीईओ पोंडी उपरोड़ा द्वारा 11 अप्रैल 2023 को दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा द्वारा धीरपाल सिंह यादव को 7 साल की सश्रम कारावास से दंडित कर 4 अप्रैल 2023 से उप जेल कटघोरा में परिरुद्ध किया गया है। धीरपाल यादव का यह कृत्य छग सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत पाया गया। निलंबन अवधि में शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।