जशपुर । जिले की पुलिस ने रात को लकड़ी तस्करों के खिलाफ छापामारी कर बेशकीमती सागौन लकड़ियों का जखीरा पकड़ा है। लकड़ियों के साथ 2 लोगो को भी हिरासत में लिया गया है।
पूरा मामला कुनकुरी का है। कुनकुरी पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान बेशकीमती लकड़ी सागौन का जखीरा पकड़ा है।पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे हल्दी मुंडा के आस पास एक पिक अप संदिग्ध हालत में खड़ी थी। पिक में 2 लोग सवार थे।जब उनसे पूछ ताछ की जाने लगी तो पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह किया बाद में जब उनसे कड़ाई से पूछ ताछ की गई और पिक अप की तलाशी ली गई तो पिक अप के डाले में चिरान लकड़ियों का जखीरा मिला । रात को ही पुलिस थाना कुनकुरी के द्वारा पिक अप के साथ दोनो आरोपियों को भी थाना ले आया गया ।
थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया गाड़ी बंदरचुआ की है ।गाड़ी में ड्राईवर और लकड़ी मालिक दोनो थे ।दोनो को हिरासत में लेकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि जंगल के भीतर ही लकड़ी की कटाई और चिराई होने की बात आरोपियों के द्वारा कबूल की गई है।इधर इस बारे में जब वन विभाग के कुनकुरी रेंजर से बात चीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस बारे में फिलहाल कुछ भी बताने से मना कर दिया ।उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही विभाग कुछ बता पाएगा।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पत्थल गांव क्षेत्र के बेलडेगी में बन विभाग के कर्मचारियों के संरक्षण में जंगल की कटाई और लकड़ियों की तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को मुख्य वन संरक्षक ने पत्थलगांव के डिप्टी रेंजर बीट प्रभारी को सस्पेंड किया है।