जांजगीर-चाम्पा। जिले से रूह को कंपा देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। सूअर ने युवक के पेट को चीर डाला। युवक को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, एक युवक भठली गांव के पास जंगल में पिकनिक मनाने गया था। जहां जंगली सुअर ने युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान सुअर ने युवक को बुरी तरीके से नोच डाला। घायल युवक अभिषेक गोण्ड को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया । जहां से डाक्टर ने घायल की स्थिति को देखते हुए सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है।