छत्तीसगढ़ में ओपन स्कूल की परीक्षा दिलाने गई महिला को प्रसव पीड़ा ,पुलिस की तत्परता से पहुंची अस्पताल,दिया नन्हीं परी को जन्म

कवर्धा। जिले से एक दिल को सुकून देने वाली खबर सामने आई है। कक्षा 10वीं ओपन की परीक्षा देने आई गर्भवती महिला को केंद्र में प्रसव पीड़ा होने लगी। जानकारी मिलने पर कबीरधाम पुलिस ने महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उन्होंने एक नन्ही बालिका को जन्म दिया। जज्जा और बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन और एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे तथा एसडीओपी बोड़ला जगदीश उईके के मार्गदर्शन में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत युवक-युवती को अपने भविष्य को संवारने का अवसर प्रदान करते हुए दसवीं, बारहवीं कक्षा की ओपन परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 16 अप्रैल को जिले के बोड़ला ब्लॉक में निवासरत ग्रामीण युवक-युवतियों को ओपन परीक्षा कक्षा दसवीं के प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित कराने वाहनों के जरिए परीक्षा केंद्र लाया गया था।