नक्सलगढ़ नारायणपुर जिले में 50 घण्टे से ओरछा मार्ग में आवागमन बंद,नक्सलियों ने सड़क खोद ,पेंड पत्थर रख आवागमन किया बाधित,आसपास छिपे नक्सलियों की आईईडी प्लांट करने की आशंका

नारायणपुर। प्रशासन 50 घंटे बाद भी ओरछा मार्ग बहाल नहीं कर पाया है। नक्सलियों ने शुक्रवार की रात को रायनार एवं पिनगुंडा पुल के पास सड़क को खोदकर, पेड़-पत्थर रखकर मार्ग को बाधित कर दिया था।

आशंका है कि आसपास के जंगलों में छिपे नक्सलियों के आईईडी प्लांट कर सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दी है, लेकिन हकीकत यह है कि 2 दिन बाद भी सुरक्षा बल के जवान मौके पर नहीं पहुंच पाये हैं।सीपीआई (एम) नेलनार एरिया कमेटी की ओर से लगाए गए पोस्टर में

आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ हिन्दुत्व भाजपा-आरएसएस और कांग्रेस को मार भगाने, संशोधनवादी पार्टियों को जनसमस्याओं पर कटघरे में खड़ा करें।इसके साथ ही आमदाई खदान का दोहन करना बंद करने की मांग की है।