जशपुर । प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सिर पर पत्थर से ताबड़ तोड़ हमला करके अधमरा कर दिया । युवती को लहुलुहान हालत में अस्पताल लाया गया है। युवती की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। उसके सिर के पिछले हिस्से में काफी चोट आई है।
पूरी घटना कुनकुरी की है । सोमवार को दोपहर करीब 4 बजे एक स्कूल के पास दोनो प्रेमी प्रेमिका आपस में बात चीत कर रहे थे ।इस दौरान इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया ।झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने एक पत्थर उठाया और युवती के सिर को कुचलना शुरू कर दिया । युवती ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आस पास के लोग मौके पर जमा हो गए । लहुलुहान युवती और युवक दोनो को अस्पताल लाया गया । इस दौरान विधायक कार्यालय कुनकुरी में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस भी ।पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेना शुरू किया तो आरोपी पुलिस वालों से भी हुज्जत बाजी करने लगा बमुश्किल पुलिस वालों ने उसे हिरासत में ले लिया।सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुनकुरी पहुंचने पर पता चला कि घायल युवती को सबसे पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन थोड़ी देर बाद युवती अस्पताल का दीवार फांदकर वहां से भाग गई ।आखिर में उसे सरकारी अस्पताल लाया गया।वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी और घायल युवती दोनो नशे में हैं ।नशे की हालत में ही उनके बीच विवाद शुरू हुआ । बहरहाल युवती की हालत ठीक नहीं बताई जा रही है।