गरियाबंद। पाण्डुका से छूरा मार्ग में पड़ने वाले छोटे-छोटे पुलिया जिसमें ग्राम पंचायत रजन कटा गाड़ाघाट और रवेली पुलिया में पानी चढ़ गया बता दें कि लगातार गुरुवार सुबह को हुई झमाझम बारिश से अंचल तरबतर हो गया तो वही छोटे-छोटे पुलिया पर लगभग 1 फीट तक पानी चढ गया स्थानीय राहगीरों को तो कुछ अनुभव रहता है तो वो पार कर लेते हैं ।
माता जतमई, घटारानी की दर्शनार्थियों और सैलानियों के लिए परेशानी भरा रहा क्योंकि बरसात के पहले बहुत से लोग यहां घूमने फिरने आते और अनजान लोग ऐसे पानी चढ़े पुलिया से घबरा जाते हैं गांव वालों की मदद से पार करनी पड़ती है हालांकि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा किनारे में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है पर इस बार शायद लोगों को राहत नहीं मिलेगी क्योंकि निर्माण कार्य चल रहा है ।ऐसा ही हाल सांकरा पुलिया का है जहा घुटना तक पानी भरा हुआ है और इस मार्ग से।गुजरनेवाले चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन सवारों को परेशान होना पड़ता है क्योंकि बीच में बड़े बड़े गड्ढा हो गया है और जगह-जगह टूटे इस सरकारी पुलिया में घुटने भर पानी में पार करते हैं तो कभी कभी दुपहिया वाहन बीच में बिगड़ वा फस जाते हैं ।
निर्माण कंपनी द्वारा पुलिया निर्माण किया जा रहा
वहीं दूसरी ओर पास में ही निर्माण कंपनी द्वारा पुलिया निर्माण किया जा रहा है । यहां पर किसी प्रकार का कोई सांकेतिक बोर्ड भी नहीं है ।जो अंजान तेज गति से आती वाहनों के लिय निश्चित ही किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता है।सड़क निर्माण कंपनी और जिम्मेदार जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान नहीं है। क्योंकि जब घटना हो जाने के बाद ही ऐसे मामलो में जिम्मेदार सुध लेते हैं ।
बहरहाल अभी तो बरसात की शुरुआत है आगे और कितनी परेशानी होगी ये तो आगे देखने को मिलेगा ।