ईडी भाजपा के चुनाव विभाग की तरह काम कर रही ! कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

नई दिल्ली । कांग्रेस ने चुनाव आयोग से तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप कर मोदी सरकार के इशारे पर हो रही ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

साथ ही आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के चुनाव विभाग की तरह काम कर रहा है। चुनावी राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार देर शाम को आयोग से मुलाकात की। आयोग के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भाजपा को हार से बचाने के लिए ईडी कार्रवाई कर रही है लेकिन भाजपा ईडी का सहारा लेकर भी राज्य में अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव से पहले आयोग से मिलने का समय मांगा था लेकिन समय नहीं मिला। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को शिकायत भी दी है।