छत्तीसगढ़ पाॅवर जनरेशन कंपनी के MD बिजोरा , कोरबा, Korba East व West प्लांट का करेंगे निरीक्षण

कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) निर्मल कुमार बिजोरा का दौरे पर कोरबा आगमन हो रहा है। बताया गया है कि सोमवार को वे कोरबा पूर्व एवं डीएसपीएम संयंत्र का निरीक्षण करेंगे।
MD का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कोरबा पूर्व की 120 मेगावाट क्षमता वाली 2 इकाई 31 दिसम्बर को रिटायर हो रहीं हैं। 120 मेगावाट क्षमता वाली 5 नम्बर यूनिट मार्च 1976 में उत्पादन में आई थी। 6 नम्बर इकाई से अप्रेल 1981 से बिजली उत्पादन शुरू हुआ था। दोनों यूनिट के बंद हो जाने से 240 मेगावाट बिजली कम हो जाएगी।इसके पहले कोरबा पूर्व की 50 मेगावाट क्षमता वाली चार (क्रमांक 1 से 4) इकाइयां बंद हो चुकी हैं। प्रदूषण कारणों से इन इकाइयों को बंद किया गया है। प्रबंध निदेशक श्री बिजोरा मंगलवार को एचटीपीपी का दौरा करेंगे।