चरामेति परिवार ने पिछड़ी जनजातियों में बांटे कपड़े और कंबल

लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की चरामेति फाउंडेशन की मुहीम जारी है। कंपकपी ठण्ड के बढ़ते ही चरामेति परिवार के सदस्य अपने क्षेत्रों में लोगों की यथासम्भव मदद करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज चरामेति फाउंडेशन के दीपक साहू और श्रीकांत सिंह ने कोरबा मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम चुईया में बिरहोर जनजाति मोहल्ला और ग्राम टोंकाभाठा में कोरवा जनजाति मुहल्ला पहुंचकर लोगों में नए पुराने कपड़ों का वितरण किया। बच्चों को पेंट शर्ट, स्वेटर तथा बड़ों को कम्बल,शॉल और महिलाओं में साड़ियों का वितरण किया गया ।इस दौरान बच्चों में मिठाइयां बांटकर उनके साथ खुशियां भी बांटी गयी।
इस मौक़े पर चरामेति फाउंडेशन के जिला प्रभारी दीपक साहू ने कहा कि संस्था के डायरेक्टर प्रशांत महतो के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में विभिन्न तरह के सेवा कार्य किए जा रहे हैं ।इसमें जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण भी शामिल है ।जिले में ऐसे कई आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जिनकी स्थिति आजादी के 70 साल बाद भी जस की तस बनी हुई है । ये लोग कच्ची मिट्टी और घास फूस के बने झोपड़ी में निवास करते हैं ।संसाधन के नाम पर इनके पास कुछ भी नहीं है।राशन कार्ड के माध्यम से सस्ता राशन के अलावा इन्हें शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है । दानदाताओं के सहयोग से जो कुछ हमें प्राप्त होता है वो सब हम ऐसे ही जरूरतमंद लोगों में वितरण कर देते हैं । हमारे इस प्रयास से इनके जीवन में कुछ खुशियां आ जाती हैं । इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेकर हमें भी बहुत गर्व होता है ।