हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा।वार्ड क्रमांक 32 पोंडीबहार से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकली शिव जायसवाल का डोर टू डोर प्रचार प्रसार अभियान द्रुत गति से जारी है ।पार्टी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ,समर्थकों के साथ श्रीमती जायसवाल घर घर जाकर मतदाताओं को पार्टी की रीति नीति,शासन की संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं वार्ड के विकास के भावी योजनाओं से अवगत कराकर भाजपा के महापौर ,पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में ईवीएम में कमल छाप में बटन दबाकर प्रचंड मतों से जिताने आशीर्वाद मांग रही हैं।

पदाधिकारियों ,पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शनिवार को पोंडीबहार
बस्ती से करमू चाल ,,बांस बाड़ी,चर्च रोड होते हुए होते हुए काली मंदिर बस्ती तक डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया गया। पार्षद प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकली शिव जायसवाल समेत भाजपा के पदाधिकारियों ,ऊर्जावान महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की । उन्होंने शहर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है कमल छाप में बटन दबाना है सरीखे नारे लगा मतदाताओं को खासा प्रभावित किया। पार्षद प्रत्याशी ,महापौर प्रत्याशी के पक्ष में महिला मोर्चा के पदधिरियों ने घर घर दस्तक देकर वार्ड के बेहतर विकास के वादे के साथ परिवर्तन का आशीर्वाद मांगा। पोंडीबहार की पुकार अबकी बार निगम में भाजपा की सरकार जैसे नारों ने भी मतदाताओं का सहसा ही ध्यान खींचा। सहज ,सरल, संस्कृति से जुड़ीं हुईं भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत एवं पार्षद प्रत्याशी चंद्रकली शिव जायसवाल को लेकर पूरे वार्डों में परिवर्तन की लहर देखी जा रही है। जो 15 फरवरी को परिणाम के रूप में परिवर्तित जो सकते हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने

वार्डों में स्वच्छता,पेयजल, ,सड़क ,आवास,बिजली समेत अनेक विकास कार्यों की दरकार बताई। मोदी की गारंटी ,विष्णु के सुशासन और स्थानीय विधायक प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन जी के नेतृत्व में अब पुनः विकास कार्य हो रहे। विकास का यह कारवां शहरी क्षेत्रों में भी सतत रूप से जारी रहे इसके लिए आवश्यकता है तो सिर्फ आपके समर्थन ,विश्वास और वोट रूपी आशीर्वाद की। 11 फरवरी को भाजपा के महापौर प्रत्याशी ,और वार्ड पार्षदों के पक्ष में कमल छाप में बटन दबाकर आप निगम को भ्रष्टाचार मुक्त कर विकास के द्वार खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोंडीबहार का सर्वागींण विकास भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को साथ और विश्वास में लेकर पोंडीबहार के विकास के लिए रूपरेखा कार्ययोजना तैयार करेंगे। भाजपा पार्षद प्रत्याशी को वार्ड के मतदाताओं,युवाओं ,बहनों ,माताओं ,बड़े बुजुर्गो सभी का साथ ,समर्थन आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता,समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पोंडीबहार में इस बार बदलाव की बयार देखी जा रही है । वार्ड के मतदाता 10 साल तक वार्ड के विकास कार्यों की गति मंद पड़े होने की वजह से नेतृत्व में बदलाव की आश टिकाए बैठे थे। एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को सत्ताधारी दल भाजपा ने उनके वार्ड पार्षद प्रत्याशी बनाकर मानो उनके लिए एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत कर दिया है। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का आशीर्वाद
पोंडीबहार में परिवर्तन का संकेत दे रहा।

