कोलकाता साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आई दूसरी मेडिकल रिपोर्ट,हुए चौंकाने वाले खुलासे ….

कोलकाता। कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (Kolkata Gang Rape Case) के मामले में पीड़िता की दूसरी मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म (Student Rape Medical Report) की पुष्टि हुई है।

दूसरी जांच रिपोर्ट कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन और स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा की गई।

पहली रिपोर्ट नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा की गई थी। बायोकेमिकल जांच के लिए शरीर के विभिन्न हिस्सों से फिर से नमूने एकत्र किए गए। पीड़िता के नाखून और सिर के विभिन्न हिस्सों की भी जांच की गई।

दूसरी मेडिकल रिपोर्ट में क्या-क्या?👇

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, दूसरी मेडिकल रिपोर्ट में गुप्तांग के अंदर जख्म पाए गए। छाती और गर्दन के विभिन्न हिस्सों में चोटें हैं। पीड़िता के शरीर से यौन शोषण के पर्याप्त सबूत मिले हैं। इसके अलावा हाकी स्टिक, कपड़े समेत जब्त की गई विभिन्न वस्तुओं को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।

तीनों आरोपितों व एक सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार👇

बता दें कि ला कॉलेज के एक पूर्व छात्र मनोजित मिश्रा, जो तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, ने गत 25 जून की रात दो वरिष्ठ छात्रों प्रमित मुखर्जी व जैब अहमद के साथ मिलकर संस्थान के सुरक्षाकर्मियों के कमरे में इस वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में तीनों आरोपितों व एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है।

जनहित याचिका की अनुमति दी👇

कलकत्ता हाई कोर्ट ने सोमवार को तीन वकीलों को कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अलग-अलग जनहित याचिकाएं दायर करने की अनुमति दे दी। अधिवक्ता अदालत की निगरानी में जांच और बंगाल के कॉलेजों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध कर रहे हैं। अदालत में याचिका दायर करने वाले वकीलों में से एक ने बताया कि मामले की सुनवाई इस सप्ताह के अंत में होने की संभावना है।