रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि आज सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ED की टीम ने दबिश दी। करीब 5 घंटे की जांच के बाद चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया

गौरतलब हो आज ही चैतन्य का जन्मदिन है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है। यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो. पूर्व में भी बघेल से जुड़े परिसरों में छापेमारी की जा चुकी है।
“आपको बता दें कि इस छापेमारी से प्रदेश कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है। अभी कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला के मामले में भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा था।
गौरतलब हो कि 10 मार्च को ईडी ने शराब घोटाला मामले में बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा गया था।
इसी समय चैतन्य के कथित करीबी और सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 और ठिकानों पर भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी।
तलाशी के दौरान अपने घर पर मौजूद भूपेश बघेल ने कहा था कि ईडी की कार्रवाई भाजपा की हताशा का नतीजा है। वहीं ईडी के अनुसार, राज्य में कथित शराब घोटाला 2019 और 2022 के बीच हुआ था, जब छत्तीसगढ़ में बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस का शासन था।
कांग्रेस पार्टी ने इस छापे की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक ग्रुप में इसकी सूचना साझा की है। ईडी की टीम अब भी बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर छापामारी की कार्रवाई कर रही है।
केंद्रीय एजेंसी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गई है।
बेटे की गिरफ्तारी पर टूटा सब्र का बांध ,भड़के बघेल बोले -मोदी -शाह ने मालिक को खुश करने भेजी ED ,घोटाले किरकिरी से बौखलाए सीएम विष्णु की विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश 👇

छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाला केस में शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की। ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि रायपुर कार्यालय ले जाया जा रहा है। चैतन्य का आज बर्थडे भी है।
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ED’ आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ED रेड के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।
वहीं विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर ईडी भेज दी गई है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा कि 32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ के समोसा घोटाले और लगातार अपनी किरकिरी से विष्णु बौखला गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के घर पर ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश है।