सीबीआई की बड़ी कार्रवाई:घूसखोरी के मामले में डीटीसी के डिप्टी जीएम समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के एक उप मुख्य महाप्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तर) के साथ पांच अन्य को 91,000 रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि डिपो मैनेजर कीर्ति बाला मलिक, सेक्टर 3 रोहिणी में तैनात डीटीसी के डिप्टी सीजीएम शकील अहमद खान, उनके पूर्व पीए सुनील, डीटीसी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी महेंद्र, एक सेवानिवृत्त सहायक यातायात निरीक्षक सफुज्जमा और एक अन्य डीटीसी अधिकारी, जीतू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

डीटीसी में कंसल्टेंट के पद पर नियुक्ति के मामले में रिश्वत लेने का आरोप

डीटीसी में कंसल्टेंट के पद पर नियुक्ति के मामले में आरोपी रिश्वत लेने में लिप्त थे। सीबीआई अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान उप सीजीएम और डिपो मैनेजर को डीटीसी में सलाहकार के रूप में दो उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए 91,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। रिश्वत देने वाले सहित 5 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया था।

40 लाख रुपए नकद बरामद

सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, सोनीपत समेत आरोपियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की।डिप्टी सीजीएम शकील अहमद और डिपो प्रबंधक के परिसर से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को दिल्ली में नामित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।