शराबी और अय्याश हैं सनोज मिश्रा ?आरोपों पर मोनालिसा ने उठाया सच से पर्दा …..

उत्तरप्रदेश । प्रयागराज महाकुंभ 2025 में माला बेचने आई एक खूबसूरत बंजारन आज लोगों के बीच वायरल गर्ल और कजरारी आंखों वाली लड़की के नाम से लोकप्रिय है, जी हां आपने सही समझा, हम यहां बात कर रहे हैं इंदौर की रहने वाली मोनालिसा भोसले की, जो कि अपनी बोलती हुईं आंखों की वजह से, इन दिनों सोशल मीडिया सेलिब्रेटी बन चुकी है।

उसकी सुंदरता ने उसे अब बॉलीवुड पहुंचा दिया है, जी हां निर्माता सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है, जिसकी वजह से मोनालिसा इन दिनों लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

बता दें कि पिछले महीने सनोज मिश्रा मोनालिसा के परिवारवालों से मिले थे और एक लंबी बातचीत के बाद बंजारन गर्ल के मम्मी-पापा ने अपनी बेटी को उनके साथ काम करने की इजाजत दे दी। मोनालिसा फिल्मी दुनिया के लिए नई हैं और इसलिए उनकी ट्रेनिंग इन दिनों चल रहे हैं, इसी बीच उनके कई वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें उनका नया लुक देखकर लोग हैरान भी हुए हैं।

सनोज मिश्रा को लेकर कुछ अनाप-शनाप बातें भी सामने आईं’ (Monalisa)

लेकिन इसी बीच सनोज मिश्रा को लेकर कुछ अनाप-शनाप बातें भी सामने आई हैं, दरअसल निर्माता जितेंद्र नारायण त्यागी, जो कि कल तक वसीम रिजवी, के नाम से जाने जाते थे, ने सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि सनोज मिश्रा एक नंबर का अय्याश इंसान है।

‘लड़कियों से गलत काम करवाता है’ (Monalisa)

जो कि शाम 7 बजे ही शराब के नशे में डूब जाता है, वो भोली-भाली सुंदर लड़कियों को फिल्मों में काम देने के बहाने फंसाता है और उनसे गलत काम करवाता है, मोनालिसा और उनके परिवार वाले काफी भोले-भाले हैं,वो उसकी सच्चाई नहीं जानते हैं, अगर वो सच जानते तो कभी भी अपनी बेटी को उसके साथ काम नहीं करने देते।

जितेंद्र नारायण त्यागी ने मु्स्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया

जितेंद्र नारायण त्यागी का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और लोग इसपर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि जितेंद्र नारायण त्यागी ने मु्स्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है और वो ‘राम की जन्मभूमि’ और 2024 में ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं, वो सनोज मिश्रा के भी साथ काम कर चुके हैं।

मैं इस आदमी को जूता मारना चाहता हूं: सनोज मिश्रा

त्यागी के बयान पर सनोज मिश्रा भी आग बबूला हो गए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद आकर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने त्यागी पर ही आरोप लगाया है और कहा है कि वसीम रिज़वी पर नौकरानी के बलात्कार से लेकर डकैती के आरोप लगे हैं, सीएम योगी के डर से वो सनातनी बन गया है,अगर मैंने लड़कियों के साथ बुरा किया होता तो कानून कब का मुझे फांसी चढ़ा चुका होता, मैं इस आदमी को जूता मारना चाहता हूं जिसने कुंभ की एक नादान कन्या के बारे में ऐसी ओछी बातें कही हैं।’

‘सनोज मिश्रा सर मुझे बेटी की तरह ही ट्रीट करते हैं'(Monalisa)

सनोज मिश्रा के बाद खुद मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं मुंबई में नहीं बल्कि एमपी में ही हूं, मेरी दीदी और बड़े पापा मेरे साथ हैं, मध्य प्रदेश में ही एक्टिंग सीख रही हूं। सनोज मिश्रा सर मुझे बेटी की तरह ही ट्रीट करते हैं। कुछ लोग अनाप-शनाप झूठ बोल रहे हैं, ऐसे लोगों से मैं अपील करती हूं कि वो प्लीज अफवाएं ना फैलाएं। मोनालिसा के वीडियो में उनके साथ उनके बड़े पापा भी हैं, जिन्होंने भी कहा कि ‘कुछ लोग गलत बातें फैला रहे हैं।’

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में अनुपम खेर की बेटी बनेंगी मोनालिसा!

मालूम हो कि फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर के होने की बात सामने आ रही है, कहा जा रहा है कि फिल्म में मोनालिसा उनकी बेटी का किरदार प्ले करेंगी, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। गौरतलब है कि 13 जनवरी से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ में मोनालिसा रूद्राक्ष की माला बेचने आई थी, तभी वहां पर किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद मोनालिसा घर-घर चर्चित हो गईं और लोग उन्हें कजरारी आंखों वाली लड़की बोलने लग गए। वो बेहद ही गरीब परिवार से हैं, उनकी पूरी फैमिली इंदौर की रहने वाली है।