आदिम जाति विकास विभाग में चयनित 10 सहायक संचालकों की 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त …

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से आदिम जाति विकास विभाग में चयनित 10 सहायक संचालकों को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त कर प्रशिक्षण के लिए संलग्न कर दिया गया है।

ट्रेनिंग के बाद मिली जिलों में पदस्थापना
इन अधिकारियों को पहले प्रशिक्षण के लिए विभिन्न कार्यालयों में भेजा गया है।
प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद इन्हें विभिन्न जिलों में आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है।
इन नई नियुक्तियों से विभाग में नई ऊर्जा और दक्षता आने की उम्मीद है।
आदिवासी क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाएं अब और अधिक प्रभावी होंगी।